Friday, January 17, 2025

Sony bravia 4k ultra hd smart led tv 55 inch

 

Sony का धमाका: लॉन्च प्राइस से 41990 रुपये तक सस्ते मिल रहे 55 और 43 इंच Smart TV, घर बैठे लें थिएटर का मजा

Sony Smart TV at Biggest Discounts: 






Buy Now 

 Click here 👉 

           https://fktr.in/2wgUmq0



flipkart की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में सोनी के स्मार्ट टीवी पर गजब की छूट दी जा रही है। सोनी के ये टीवी सेल में लॉन्च प्राइस से 41990 रुपये तक के डिस्काउंट पर बेचे जा रहे हैं। जानिए बेस्ट डील की डिटेल्स:

Sony Smart TV at Biggest Discounts


ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इस साल की सबसे बड़ी सेल चल रही है। फ्लिपकार्ट की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में सोनी के स्मार्ट टीवी पर गजब की छूट दी जा रही है। ऐसे में अगर आप बड़ा ब्रांडेड स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट की ये Sony के 43 और 55 इंच स्मार्ट टीवी पर मिलने वाली डील आपको खुश कर देगी।

Sony Bravia TV की बेस्ट डील


यह टेलीविज़न 4K अल्ट्रा HD स्क्रीन और डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है। हम यहां सोनी ब्राविया 2 अल्ट्रा HD 55 इंच टीवी और Sony BRAVIA 2 Ultra HD 43 इंच पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं। सोनी के ये टीवी फ्लिपकार्ट की सेल में लॉन्च प्राइस से 41990 रुपये तक के डिस्काउंट पर बेचे जा रहे हैं। डिटेल में बताते हैं इस टीवी पर मिलने वाली डील्स के बारे में:

Sony BRAVIA 2 4K Ultra HD 55 इंच Smart TV पर तगड़ी छूट


इस flipkart सेल में सोनी के 55 इंच टीवी पर 41990 रुपये तक की छूट मिल रही हैं। फ्लिपकार्ट पर इस समय BRAVIA 2 टीवी डिस्काउंट के बाद 57,990 रुपये में लिस्टेड है। लेकिन इस टीवी पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। इस कूपन पर फायदा हर किसी कस्टमर को मिलेगा। यानी बहुत की कम रेट में मिला रहा है ये स्मार्ट टीवी अभी बुक करे 






                                  Buy now ➡️

Click here ➡️

https://fktr.in/ewQFMX6

55 इंच स्मार्ट टीवी इतने में खरीदें


आप इस टीवी को फ्लिपकार्ट सेल में 55,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस टीवी को कंपनी ने 74,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही अगर आप कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं अगर आप पुराना टीवी एक्सचेंज कर नया खरीदते हैं तो आपको 2830 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।

Sony BRAVIA 2 Ultra HD 43 इंच Smart TV पर जबर छूट


Flipkart रिपब्लिक डे सेल में सोनी का यह 43 इंच टीवी पर 9000 रुपये तक की छूट पर बेचा जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर इस समय BRAVIA 2 टीवी डिस्काउंट के बाद 38,990 रुपये में लिस्टेड है। इसके साथ ही आप 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट लगाकर टीवी को 38,490

43 इंच Smart TV इतने रुपए में होगा आपका


अगर आप कार्ड से पेमेंट करना चाहते हैं तो SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके बाद आप टीवी को 36,990 रुपये में खरीद पाएंगे। पुराना टीवी एक्सचेंज कर आपको 2830 रुपये की छूट मिल जाएगी।

Sony BRAVIA 2 4K Ultra HD Smart TV के फीचर्स


सोनी के इस 4K रेजोल्यूशन वाले टीवी में Google TV, वॉचलिस्ट, वॉइस सर्च, गूगल प्ले, क्रोमकास्ट, HDR Gaming के साथ ही Apple Airplay, Apple Homekit और Alexa सपोर्ट भी दिया गया है। धांसू टीवी में 20 वॉट का साउंट आउटपुट दिया गया है, जो कि Open Baffle Speaker, Bass Reflex speakers और Dolby Atmos के साथ जैसे फीचर्स से लैस है। सोनी के इस टीवी के साथ एक साल की वॉरंटी मिलती है।



No comments:

Post a Comment

Sony bravia 4k ultra hd smart led tv 55 inch

  Sony का धमाका: लॉन्च प्राइस से 41990 रुपये तक सस्ते मिल रहे 55 और 43 इंच Smart TV, घर बैठे लें थिएटर का मजा Sony Smart TV at Biggest Disc...