Realme p3 pro
Realme P3 Pro स्मार्टफोन 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ इस महीने हो गया है लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
.Realme P3 Pro को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल में पेश किया गया है
इसकी कुछ ख़ास बातें
फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल में पेश किया गया है
इसका मॉडल नंबर RMX5032 हो सकता है, जिसे BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त है
इस फरवरी के तीसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकती है ये सीरीज
Realme p3 pro
अपनी P-सीरीज लाइनअप में कुछ नए मॉडल्स जोड़ सकता है। हाल ही में P3 Ultra की डिटेल्स लीक की गई थी और अब, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Realme P3 Pro को इस फरवरी के तीसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। बताया गया है कि फोन मॉडल नंबर RMX5032 के साथ आएगा और इसी मॉडल नंबर को इससे पहले BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है, जो इसके भारत में जल्द लॉन्च की ओर इशारा देता है। Realme P3 Pro के रैम और स्टोरेज ऑप्शन की जानकारी भी दी गई है।
इंडस्ट्री सोर्स का हवाला देते हुए all electronic gadgets की रिपोर्ट कहती है कि मॉडल नंबर RMX5032 के साथ आने वाले कथित Realme P3 Pro इस फरवरी के तीसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, यहां सटीक लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है। Realme ने अभी तक इस स्मार्टफोन मॉडल को लेकर कोई आधिकारिक स्पष्टता सामने नहीं रखी है। वर्तमान में Realme भारत में 16 जनवरी को Realme 14 Pro 5G सीरीज को लॉन्च करने पर फोकस कर रही है।
रिपोर्ट आगे बताती है कि Realme P3 Pro को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल में पेश किया जाएगा। बता दें कि Realme P2 Pro भारत में 8GB +128GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज के साथ आता है।
समान पब्लिकेशन ने हाल ही में P3 UItra की जानकारी लीक की थी। बताया गया था कि इस स्मार्टफोन में एक ग्लोसी बैक पैनल दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन कम से कम एक ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन का मॉडल नंबर RMX5030 होगा। इसमें भी 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला एक बेस वेरिएंट मिलेगा।
No comments:
Post a Comment